मीडिया कप : डिमना एकादश ने कालीमाटी को आठ विकेट से हराकर खिताब जीता

Spread the love


जमशेदपुर। गोपाल मैदान में खेले गए मीडिया कप क्रिकेट का खिताब डिमना एकादश ने जीत लिया है। डिमना एकादश ने फाइनल में कालीमाटी की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। डिमना एकादश की जीत में रणधीर और अभिजीत का ऑलराउंड प्रदर्शन रहा। रणधीर ने 53 रनों की नाबाद पारी चार चौके और दो छक्के की मदद से केवल 40 गेंदों में खेली। अभिजीत ने 12 रन बनाए और मुरारी ने नाबाद 17 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में अभिजीत ने अपना जलवा दिखाया और 16 रन देकर पांच खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखा दी। मैन आॅफ द फाइनल का पुरस्कार भी जीता। इससे पहले कालीमाटी के कप्तान राघवेंद्र ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया । कप्तान का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उस समय गलत साबित हुआ जब एक के बाद एक कर टीम के सभी खिलाड़ी 17.5 ओवर में केवल 103 रन ही बना आउट गई। कप्तान राघवेंद्र ने सर्वाधिक 32 गेंदो पर 30 रन बनाए। नेसार अहमद ने तीन चौके की सहायता से 16 गेंदों पर 20 रन जोड़े । प्रशांत ने 10 रनों का योगदान दिया । इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं ठहर सका। आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए डिमना एकादश ने 13.1 ओवर में 2 विकेट पर 104 रन बनाकर मैच जीत लिया । कालीमाटी एकादश की ओर से प्रतीक पीयूष एकमात्र सफल गेंदबाज रहे। जिन्होंने 2 खिलाड़ियों को आउट किया। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मौके पर राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन मुख्य अतिथि और सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे । इनके अलावा अमरप्रीत सिंह, शेखर डे समेत कई अन्य अतिथि उपस्थित हुए।
नेसर अहमद को प्लेयर आफ द टूर्नामेंट, रणधीर को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज,अभिषेक को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, प्रसेनजीत को सर्वश्रेष्ठ कैचर, , सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर का पुरस्कार आशुतोष, और मोहम्मद अकबर को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक एवं जुबिली एकादश को श्रेष्ठ अनुशासित टीम का पुरस्कार दिया गया। जुबिली एकादश के जय प्रकाश राय और आनंद कुमार की पहले विकेट की 143 रनों की साझेदारी में को पार्टनरशिप आफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। सभी खिलाडय़िों को व्यक्तिगत रुप से पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता में विशेष योगदान के लिये तकनीकी समिति के चेयरमैन पूर्व रणजी खिलाड़ी के पी वी राव, गोपाल मैदान के प्रभारी नागेश्वर राव, कमेंटेटर शाहिद अनवर एवं वी रमण के अलावे आयोजन में अहम भूमिका निभाने के लिए अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल, महासचिव अंजनी पाण्डेय, मनोज कुमार सिंह, नानक सिंह, भोला प्रसाद एवं पियुश मिश्रा को सम्मानित किया गया।
जय प्रकाश राय ने तमाम आगंतुकों का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *