जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में बीते नवंबर महीने में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से बागबेड़ा की पूजा देवी नामक महिला की प्रसव पीड़ा के बाद जच्चा और बच्चा की मौत हो गई थी. उसके बाद शहर में खूब हो हंगामा मचा था. कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने महिला के परिजनों को मुवावजा और लापरवाह डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. हालांकि घटना के तीन महीने बाद भी अबतक पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं मिला है. इधर सोमवार को परिजन जिला मुख्यालय पहुंच उपायुक्त से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग उठाते हुए ज्ञापन सौंपा. परिजनों ने बताया कि पूजा की मौत के बाद उसके पति और बच्ची बेसहारा हो गई है. जिला प्रशासन मामले को रफा- दफा करना चाह रही है.