साकची बाजार में हुए स्वर्ण कारोबारी के कर्मचारी से जालसाजी के जरिये दस लाख के स्वर्णाभूषण की लूट मामले को लेकर सोमवार को पुलिस- प्रशासन और स्वर्ण व्यवसाइयों ने की बैठक

Spread the love

बीते हफ्ते जमशेदपुर में हुए लुट, छिनतई और राहजनी से जहां शहर के कारोबारियों में आक्रोश व्याप्त है, वहीं शुक्रवार को जमशेदपुर के साकची बाजार में हुए स्वर्ण कारोबारी के कर्मचारी से जालसाजी के जरिये दस लाख के स्वर्णाभूषण की लूट मामले को लेकर सोमवार को पुलिस- प्रशासन और स्वर्ण व्यवसाइयों ने बैठक की. बैठक के माध्यम से व्यवसाइयों ने जिला प्रशासन से सुरक्षा सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहयोग मांगा. स्वर्ण कारोबारियों ने पुलिस से बाजार में चेकपोस्ट और लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, अड्डेबाजी पर नकेल कसने और नियमित गश्ती की मंग उठायी. स्वर्ण व्यवसायियों ने बताया, कि पुलिस प्रशासन ने उन्हें भरोसा दिलाया है, कि उनकी मांगों पर विचार कर जल्द ही बाजार को सुरक्षा घेरे में लिया जाएगा. बता दें कि बीते हफ्ते सोमवार को अपराधियों ने बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित छगनलाल दयालजी संस ज्वेलर्स के कर्मचारी से 32 लाख रुपए लूट ली थी. वहीं शुक्रवार को साकची थाना क्षेत्र स्थित हॉल मार्किंग ज्वेलरी की दुकान से हॉल मार्किंग कराकर आभूषण पहुंचाने जा रहे कर्मचारी से जालसाजी कर अपराधियों ने 10 लाख रुपए के गहने उड़ा लिए. वहीं बीते रविवार को अपराधियों ने एक व्यवसाई की पत्नी से 4 लाख रुपए के गहने लूट लिए. जिसके बाद से शहर के विधि- व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन का कारोबारियों के साथ बैठक पर कारोबारियों को कितना भरोसा होता है, और अपराध पर नकेल कसने में कितनी सफलता मिलती है, यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *