जमशेदपुर : रविवार को जुगसलाई थाना अंतर्गत गर्ल्स स्कूल रोड स्थित बीएस लाइट गली में उस समय अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब एक दो तल्ला मकान का छज्जा अचानक गिर पड़ा जिसकी चपेट में आकर एक 16 वर्षीय युवक घायल हो गया ।बीएस लाइट गली में लाल जी राम का घर है, जो काफी जर्जर हो चुका था,अचानक दूसरे तल्ले में बने कमरे का छज्जा अचानक टूटकर गली में गिर गया, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जहाँ नीचे खड़ा एक 16 वर्षीय युवक अंशु घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगो की मदद से अंशु को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी स्थिति सामान्य है, जानकारी मिलते ही पुलिस भी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई, जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी तारा देवी ने बताया कि लालजी राम के मकान का छज्जा गिरने से ये हादसा हुआ, उन्होंने बताया कि मकान की जर्जर अवस्था होने से ये हादसा टल गया