खरसावां आजीविका महिला संकुल संगठन की वार्षिक आमसभा खरसावां के आमदा में हुई. इसमें खरसावां आजीविका महिला संकुल संगठन की वार्षिक रिपोर्ट और लेखा-जोखा पेश किया गया. क्षेत्र में 25 ग्राम संगठनों व 385 महिला समूहों के माध्यम से महिलायें आजीविका को अपनाकर स्वरोजगार कर रही हैं. वित्तीय वर्ष 2022-23 में पांच और समूह बनाने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उप प्रमुख अमित केशरी, झामुमो के जिला प्रवक्ता अनूप सिंहदेव, मुखिया प्रधान माटिसोय, जेएसएलपीएस के बीपीएम अनिल सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. अतिथियों ने महिला सशक्तीकरण पर जोर देते हुए गांव की महिलाओं से आजीविका अपनाकर स्वरोजगार करने की अपील की.कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं के साथ ग्राम संगठन व समूहों को सम्मानित किया गया. नुरवंती स्वांसी और बेबी महतो को बेस्ट बैंक सखी, लेखापाल जयंती कांडेयांग, अंजलि कुमारी को बेस्ट ग्राम संगठक, बड़ाआमदा और तेलासाही ग्राम संगठन को उत्कृष्ट ग्राम संगठन, खरसावां कलस्टर की 29 सक्रिय महिलाओं को सम्मानित किया गया. साथ ही कलस्टर कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया. मौके पर जेएसएलपीएस के बीएपी सुषमा सहदेव, एफटीसी रानी पल्लवी, सुप्रिया प्रधान, अनिता कुमारी, शोभा देवी, मेघराय माझी समेत बड़ी संख्या में महिलायें उपस्थित थीं.