कुचाई प्रखण्ड अन्तर्गत रुगुडीह पंचायत के मुटुगोड़ा गाँव के टोला गिरुपानी में सोमा सिंह मुण्डा के तालाब में महिला सुरक्षा स्नान घाट का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख कर्म सिंह मुंडा, बीडीओ सुजाता कुजूर ने शिलापट्ट का अनावरण कर व फीता काट कर किया। उक्त योजना 15 वीं वित्त आयोग के पंचायत समिति निधि से स्नान घाट का निर्माण किया गया है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि भारत सिंह मुण्डा, बीस सूत्री अध्यक्ष राम सोय,झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार मुण्डा,लाभुक समिति के अध्यक्ष हेमन्द्र मुण्डा, गोबरा मुण्डा,एवं अन्य झामुमो कर्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।