जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत प्रखंड सह अंचल कार्यालय प्रखंड विकास पदाधिकारी को आजसू पार्टी के नेतृत्व पर सौंपा गया ज्ञापन जहां विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाते हुए आजसू पार्टी के विधायक प्रतिनिधि मानिक मलिक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सरकार द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को दिए जाने वाले विद्या एवं विधवा पेंशन तकरीबन 5 महीने से बंद है जिससे लोगों को बहुत परेशानी हो रहे इसे अविलंब शुरू कराया जाए वहीं दूसरी मांग प्रखंड के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को शादी विवाह एवं सदा क्रम में टैंकर द्वारा न्यूनतम शुल्क पर जलापूर्ति किया जाए परसुडीह मखदुमपुर रेलवे फाटक के समीप हाई मास् लाइट लगाया जा और विभिन्न जन समस्याओं को ध्यान आकर्षित करवाते हुए आजसू पार्टी के विधायक प्रतिनिधि मानिक मलिक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन.
इसकी सारी जानकारी आजसू पार्टी के विधायक प्रतिनिधि मानिक मलिक ने दिया.
मौके पर उपस्थित आजसू पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे