शहर में दिनोंदिन बढ़ते अपराध और गिरती विधि व्यवस्था के संबंध में भाजमो जमशेदपुर महानगर ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपा

Spread the love

शहर में दिनोंदिन बढ़ते अपराध और गिरती विधि व्यवस्था के संबंध में भाजमो जमशेदपुर महानगर ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपा. विधायक सरयू राय के व्यवसायिक प्रतिनिधि आकाश शाह ने शहर के व्यावसायियों, कर्मचारियों, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की.



बिस्टुपुर छगन लाल दयाल जी संस के कर्मचारी से दिनदहाड़े 32 लाख रूपय लूट के मामले में भाजमो जमशेदपुर महानगर ने जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव एवं विधायक प्रतिनिधि (व्यवसायी मामलों) आकाश शाह के नेतृत्व में जिला के एसएसपी कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया और सीटी एसपी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल शहर में बढ़े अपराध पर अंकुश लगाने की मांग की. व्यवसायिक मामलों के प्रतिनिधि आकाश शाह ने कहा की जमशेदपुर शहर में लगातार एक के बाद एक गंभीर अपराधिक घटनाए घटित हो रहीं है. शहर में व्यापारी से लेकर कर्मचारी कोई सुरक्षित नहीं है. विगत 6 माह में सिलसिलेवार तरिके से शहर के प्रतिष्ठित व्यापारियों को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है और बंदूक -पिस्टल की नोक पर लाखों रूपय लूटे हैं. आश्चर्य की बात यह है की इनमें से कई वारदात दिन-दहाड़े और भीड़ भाड़ वाले स्थानों में घटित हुई है जहाँ से स्थानीय थाना महज एक किमो से भी कम की दूरी पर स्थित है.
पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे अपराधी बेधड़क अपने कार्यों को अंजाम दे रहे है. चोरी, छिनताई और लूट की खबरे रोजाना अखबारों में देखने को मिलती है. आम जनता के घर से लेकर भगवान के मंदिर तक को नहीं बख्शा जा रहा है. कल की घटना ने सभी को चौंकाया है जहाँ बैंक जैसे कड़ी सुरक्षा जोन वाले स्थान पर भी इतना घाटक अपराध हुआ.
इस घटना और अन्य घटनाओं शहर के सभी लोग भयभीत है. पुलिस प्रशासन की विश्वसनीयता और सक्रियता पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है. यहि हाल रहा तो वह दिन दूर नहीं जब लोग शहर से पलायन करने पर मजबूर होंगे.
भाजमो नेताओं ने एसएसपी से मांग की शहर में विधि व्यवस्था संधारण एवं अपराधियों को चिन्हित कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के लिए आवश्यक कदम उठाएँ. भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की यदि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो भाजमो सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी. इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु, जिला उपाध्यक्ष दुर्गा राव, जिला मंत्री अमर भगत, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित शर्मा, साकची प्रतिनिधि सह अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष जोगिंदर सिंह जोगी,अनुसूचित जनजाती मोर्चा अध्यक्ष प्रकाश कोया, असंगठित श्रमिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, अनुसूचित जाति मोर्चा महामंत्री जितेंद्र सोनानी, बिरसानगर मंडल अध्यक्ष एम चन्द्रशेखर राव, टेलको मंडल अध्यक्ष महेश तिवारी, बारीडीह मंडल अध्यक्ष विजय नारायण सिंह, साकची पश्चिम मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रेम सक्सेना, सैंती रजक, निरज साहु, प्रवीण दुबे, विमलेंदु ठाकुर, संजय सिंह, मार्टिन लेजरस, बेदी शर्मा, त्रिलोचन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *