Ranchi : चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में आज सीबीआई कोर्ट ने सजा सुनायी है. जिसमें लालू यादव समेत 75 लोगों को दोषी पाया गया है. जबकि लालू की सजा का ऐलान 21 फरवरी को होना है. सजा के ऐलान होने तक लालू यादव को जेल में रखा जायेगा. लालू यादव के अधिवक्ता ने कोर्ट में आवेदन देकर लालू को रिम्स में रखने की गुहार लगायी है. अधिवक्ता ने कहा है कि लालू का स्वास्थ्य लंबे समय से ठीक नहीं है. इस लिए उन्हे मेडिकल टीम की निगरानी में रखा जायेकोर्ट ने जारी किया वारंट
जबकि फैसले के दिन कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर कोर्ट ने कई लोगों के खिलाफ वारंट जारी किया है. जिसमें शशि भूषण वर्मा, शैलेन्द्र सिंह, राकेश कुअंर, राजेन्द्र बैठा, रामाशीष सिंह, उमाकांत यादव, राम किशोर शर्मा, रामनाथ राम, परमेश्वर प्रसाद यादव, अधिप चंद्र चौधरी शामिल है.।
देखें दोषियों की लिस्ट
नामसजा और जुर्मानामो
तौहीद एक लाख
अभय कुमार सिन्हा दो लाख
श्यामनंदन सिंह75 हजार
नंदकिशोर प्रसाद50 हजार
संदीप मल्लिक1 लाख
सरस्वती चन्द्र2 लाख
सुनील कुमार सिन्हा2 लाख
राकेश गांधी50 हजार
शरद कुमार2 लाख
नयन रंजन50 हजार
सुलेखा देवी2 लाख
मदन मोहन पाठक75 हजार
संजय कुमार20 हजार
मंजू बाला50 हजार
रविन्द्र प्रसाद50 हजार
रामनंदन सिंहडेढ़ लाख
राजन मेहता75 हजार
ध्रुव भगत75 हजार
जगदीश शर्मा2 लाख
बीएन शर्मा2 लाख
जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव2 लाख
डॉ सुरेन्द कुमार सिंह2 लाख
शशि भूषण वर्मा अनुपस्थित
शैलेन्द्र कुमार सिन्हा अनुपस्थित
राकेश कुमार सिन्हा अनुपस्थित
राजेन्द्र बैठा अनुपस्थित
रामाशीष सिंह अनुपस्थित
कमल किशोर शरण अनुपस्थित