उत्तराखंड में अपने चुनावी प्रचार के तीसरे दिन सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भाजपा के कोर वोटर समझे जाने वाले BHEL कर्मचारी यूनियन में जबरदस्त सेंधमारी की हैं, यूनियन के कद्दावर नेता रामयश सिंह और उनके पूरे टीम का समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर सिंह को मिल गया है।बताया जाता हैं कि इस यूनियन का रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में जबरदस्त पकड़ हैं और हार जीत में महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं।
आज यूनियन नेता रामयश सिंह की अध्यक्षता में होटल रेडिशन में महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें मुख्य रूप से झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उपस्थित रहे, बन्ना गुप्ता ने उपस्थित यूनियन नेताओं को यकीन दिलाया कि राज्य में कांग्रेस सरकार बनने के बाद उन लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि देवों की भूमि पर भाजपाई भ्रष्टाचारियों ने कब्जा कर लिया है, अब वोट की चोट से ‘भाजपा और भ्रष्टाचार’, दोनों को हराने का मौका आया है।
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कांग्रेस की घोषणा पत्र को याद दिलाते हुए कहा कि हमारी सरकार फिर से इंदिरा अम्मा कैंटीन की शुरुआत करेगी,इन्दिरा अम्मा कैन्टीन शुरू होने से जहां आम लोगों को कम पैसों में पौष्टिक खाना मिलेगा, तो वहीं स्थानीय महिलाओं को रोजगार भी मिल पाएगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं से अब देवभूमि वंचित नहीं रहेगी, कांग्रेस की सरकार 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देकर, जनता का आर्थिक बोझ बांटेगी।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता अशोक सिंह के अलावे भेल यूनियन के कई पदाधिकारी एवं यूनियन नेता उपस्थित रहे।