चांडिल। शुक्रवार को अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में धूमधाम के साथ तिलका जयंती मनाई गई।तिलका कल्याण समिति गांगुडीह पुनर्वास की और से तिलका जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय फ़ुटबाल प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिसमें फुटबॉल प्रतियोगिता के प्रथम विजेता टीम को पचास हजार, उपविजेता टीम को चालिस हजार, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर आने वाली टीम को बिस – बिस हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया गया। जिसमें मुख्य रूप से विधायक सबिता महतो, चांडिल के जिला परिषद सदस्य सह झामुमो नेता ओमप्रकाश लायक, झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेंब्रम, चारू किस्कू, सुधीर किस्कू, जिला सचिव बुद्धेश्वर मार्डी, श्यामल मार्डी, नेपाल बेसरा, राहुल वर्मा, सुदामा हेंम्ब्रम, कालीचरण मुर्मू, मांझी बाबा जीतन हांसदा, गुरूचरण मुर्मू, उदय किस्कू, गोडेद कुआला हेंम्बम ,अध्यक्ष धनीराम सोरेन, सचिव रविनाथ हांसदा सहित कई लोग उपस्थित थे।