जमशेदपुर के एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मनमानी से गाड़ी मालिक काफी नाराज दिख रहे हैं, डिमना चौक स्थित सुपर सोनिक ट्रांसपोर्ट द्वारा मनमाना रवैया अपनाते हुए वाहन मालिकों के वाहनों को बंधक बनाया जा रहा है जिसका वाहन मालिक विरोध कर रहे हैं।
गौरतलब है कि संजय सिंह नामक वाहन मालिक ने अपने दो ट्रेलर सुपर सोनिक ट्रांसपोर्ट कंपनी को दिया था , जिसमे माल लाद कर बंगाल के खिदिरपुर डॉक भेजा गया था , जहां पहले माल खाली करने में काफी समय पार किया गया जिसके बाद उक्त कंपनी के लोगों के द्वारा कुछ पैसों की मांग ड्राइवर से की गई थी, ड्राइवर ने जब पैसे देने से इनकार कर दिया तो खाली गाड़ी में फिर से कुछ माल लादकर माल खराब होने का बहाना बनाते हुए वाहन को बंधक बना लिया गया, मामला विगत वर्ष नवंबर माह का है, काफी बातचीत करने के बाद भी अभी तक ट्रांसपोर्ट कंपनी ने ट्रेलर को रिलीज नही किया , वैसे वाहन मालिक ने इसकी लिखित शिकायत विगत दिनों मानगो थाना में दर्ज करवाया है परंतु अब तक कोई करवाई नही हुई, अब वाहन मालिक इससे त्रस्त हो चुके है और वरीय अधिकारियों से इस मामले में न्याय की गुहार लगा रहे हैं।