जमशेदपुर: उत्कृष्ट कार्य के लिए जिले के पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान, एसएसपी ने किया सम्मानित, क्राइम बैठक में भी दी गई हिदायत

Spread the love


जमशेदपुर के पुलिसकर्मियों को उनके उतकृष्ट कार्य और विभाग में बेहतर सेवा देने को लेकर सम्मानित किया गया है. मंगलवार को बिष्टुपुर थाना परिसर स्थित मल्टीपरपस हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान एसएसपी डॉ एम तामिल वाणन ने विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर एसएसपी डॉ एम तामिल वाणन के अलावा सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, ग्रामीण एसपी नाथू सिंह मीणा, जिले के सभी डीएसपी, थाना प्रभारी और पुलिस कर्मी मौजूद रहे. वहीं दुसरी ओर एसएसपी ने पुलिस कर्मियों के साथ एक क्राइम मीटिंग भी आयोजित की जिसमें सभी थाने दारों को पेंडिंग केस के निपटारे का आदेश दिया गया. एसएसपी ने कहा कि पिछले साल थानों में दर्ज मामले की समीक्षा करके हुए बैठक आयोजित की गई जिसमें पिछले साल दर्ज मामले में सबसे ज्यादा क्या मामले दर्ज किए गए इस पर विचार किया गया. बैठक में यह बात सामने आई कि सबसे ज्यादा बाइक चोरी के मामले आ रहे है वहीं एनडीपीएस एक्ट के मामले में भी बढ़ोतरी देखी गई है. इसे रोकने पर भी विचार किया गया.पुलिस कर्मियों को सम्मान देने के बारे में उन्होने कहा कि यह सम्मान 15 अगस्त और 26 जनवरी को देना था पर कोरोना को देखते हुए कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया आज उन्ही पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *