चांडिल। रविवार को चांडिल के रुचाप सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में चांडिल मारवाड़ी समाज का बैठक जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से रत्नाकर खैतान को चांडिल मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष बनाया गया एवं सचिव निरंजन जालान, कोषाध्यक्ष प्रकाश बगडिया, प्रेस प्रभारी विमल जालान को बनाया गया। नवनिर्वाचित कमिटी के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ वरीय उपाध्यक्ष अशोक भालोटिया के द्वारा दिलाई गई। मंच का संचालन नवीन पसारी ने किया। मौके पर अशोक भालोठिया ने कहा इस कमेटी को गठन करने का मुख्य उद्देश्य समाज को एकजुट करना है। इस अवसर पर विशाल चौधरी, अनिल जालान, राजेश पसारी, नवीन पसारी, चिरंजी चौधरी, बबलू जालान, बिमल जालान, भगवान चौधरी, बबलू जालान सहित कई लोग उपस्थित थे।