लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना, भारत, गोलमुरी और ज्वेल्स ने चलाया भोजन एवं वस्त्र वितरण अभियान

Spread the love

जमशेदपुर 7 फरवरी – आज लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर जोन डी के फेमिना, भारत, गोलमुरी और ज्वेल्स क्लबों ने मिलकर भोजन एवं वस्त्र वितरण अभियान चलाया. जिसकी जानकारी देते हुए लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत के अध्यक्ष श्री भरत सिंह जी ने बताया कि आज लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर जोन डी के चार क्लब फेमिना, भारत, गोलमुरी और ज्वेल्स ने मिलकर बड़ाबांकी के बेंको गांव में बच्चों और जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री एवं नए वस्त्र का वितरण किया! जिसके लिए हम लोगों ने गांव के पास के ही एक ढाबे में भोजन बनवाया और फिर उसे जरूरतमंद लोगों के बीच बांट दीया फिर हम लोगों ने लंच करने के उपरांत गांव के बच्चों के साथ ही समय बिताया और उन्हें पढ़ाई एवं खेलकूद का महत्व समझाते हुए उनके बीच नए वस्त्रों का वितरण किया. हमें इस गांव से परिचित करवाते हुए डॉ.बी.के सिंह ने बताया कि मौजूदा वक्त में इस गांव के लोगों की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है जिस कारण से यहां के बच्चों का खाना पीना भी सही से नहीं हो पाता है! जिसके बाद हमने हमारी जोन चेयरपर्सन सारिका सिंह के नेतृत्व में इस गांव के लोगों को अपनी ओर से हर मुमकिन मदद करने का कार्य शुरू किया है! इस नेक कार्य में लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर जोन डी की जोन चेयरपर्सन सारिका सिंह, भरत सिंह, पुष्प लता, बी.के.सिंह, राजेश कुमार, संतोष कुमार महतो, राजेश सिंह आदि सदस्य मौजूद थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *