जमशेदपुर के निर्मल गेस्ट हाउस में आजसू पार्टी के द्वारा जनसंग्रह धनसंग्रह अभियान की शुरुवात की गई , राज्य भर में आजसू पार्टी के द्वारा इस अभियान की शुरुवात आज से की गई , इस अभियान के तहत शहर के कई प्रतिष्टित लोग एवं व्यवसाइयों ने पार्टी की सदस्यता ली , मौके पर पार्टी के प्रधान महासचिव राम चन्द्र सहिस मौजूद रहे , उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 को आजसू पार्टी ने संघर्ष वर्ष के रूप में चलाए जाने का संकल्प लिया है और इसी के तहत इस अभियान को राज्य भर में चलाया जा रहा है।