जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह परशुराम बाबा के निकट मां सरस्वती की पूजा याचना किया गया जहां विगत 26 वर्षों से स्थानीय लोगों ने बड़े धूमधाम पूजा मनाते आ रहे हैं जहा आज मां सरस्वती के विसर्जन पर ढोल नगाड़े आतिशबाजी के साथ भक्तों की टोली नाच गान कर धूमधाम से मां को विदाई समारोह दिया जा रहा है वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि मां सरस्वती से यही प्रार्थना करते हैं कि नए युवा पीढ़ी को शिक्षा और ज्ञान दे वहीं पंचायत समिति सदस्य द्रोपति मुंडा ने मीडिया से बात कर कहा कि विगत 3 दिनों से मां सरस्वती की पूजा बड़े धूमधाम से मनाया गया आने वाले वर्ष सभी महिलाएं मां सरस्वती के आराधना के लिए जी जान लगाकर मां की सेवा मेंलगा देंगे
इसकी सारी जानकारी पंचायत समिति सदस्य द्रोपति मुंडा एवं स्थानीय लोगों ने दिया
मुख्य रूप से मौजूद राकेश पात्रो, रोशन पात्रो, किशोर पात्रो, दिलीप पात्रो, अनू गोप, प्रेम पात्रो, सोनू ठाकुर, द्रोपति मुंडा, गुड़िया पात्रो, विशाखा सोए, अनु पात्रो और कई सारे स्थानीय लोग रहे मौजूद