सरकार व डीजीपी के निर्देश पर पूर्वी सिंहभूम जिले में जिला प्रशासन शहर में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के प्रयास में जुटी है। उधर रविवार देर शाम बागबेड़ा पुलिस को सूचना मिली पोस्तो नगर के यादव भवन में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पीसीआर मोबाइल घटनास्थल पहुंचे, जहा ताश खेल रहे लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई कर दी। पुलिस के कार्यवाही का जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। बस्ती वासियों के अनुसार सभी क्षेत्र के बुजुर्ग लोग है। शाम का समय एकत्रित होकर समय काटने के लिए तास खेल रहे थे। उन पर पुलिस के द्वारा पहुंचकर कार्रवाई कर दी जिसका बस्ती वासी विरोध कर रहे हैं। उधर बस्ती वासियों के द्वारा पुलिस पर पथराव करने पर क्यूआरटी उतारा गया। पुलिस के कार्रवाई के विरोध में सैकड़ों बस्ती वासी थाना पहुंचकर विरोध जताते हुए घंटों हंगामा किया। बस्ती के लोगों का कहना था बुजुर्गों के साथ पुलिस ने दुर्व्यवहार व ज्यादती की जिसमें एक अधेड़ उपेंद्र को गंभीर चोट आयी है। पुलिस के सनुसार ताश व जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस गयी थी। मौके से रुपये और तास भी बरामद किये गये हैं। आधे घंटे तक चले हंगामा के बाद सिटी एसपी सिटी व एसएसपी घटनास्थल पर पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। एसएससी डॉ एम तमिल वणन ने बताया डीजीपी के आदेश पर जुआ खेलने व गलत काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कीताडीह यादव भवन में जुआ खेलने की सूचना पर गयी पुलिस पदाधिकारी के साथ स्थानीय लोगों ने अभद्र व्यवहार व धक्का-मुक्का की गयी। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल के आधार पर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा पकड़े गये लोगों के समर्थन में महिला-पुरुष पत्थर लेकर थाना पहुंच कर हंगामा किया। पुलिस की गाड़ी पर पत्थर चलाया। पकड़े गये लोगों पर जुआ अधिनियम का केस किया जाएगा। धक्का-मुक्की व हंगामा करने वालों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।