रिपोर्टर – जितेन सार / बुंडू
बसंत पंचमी के मौके पर बुंडू में सरस्वती पूजा श्रद्धा भक्ति और उल्लास के साथ मनाई जा रही है, इस कड़ी में बुंडू और आसपास के स्कूलों में भी सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राएं पूरी श्रद्धा के साथ पूजा में शामिल हुए।
बुंडू के कई सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। विद्यालयों में छात्राएं अलग अलग परिधान में पूजा करने के लिए पहुंची थी। विधि विधान से पूजा करने के बाद उपस्थित छात्राओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया। इसी प्रकार अन्य शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई। छात्राओं ने बताया कि मौसम के बदलाव की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा से होती है। मां शारदे की पूजा से छात्रों को एक उत्साह मिलता है। जिससे कि ऐसी मान्यता है कि पूरे वर्ष पढ़ाई के दौरान मां सरस्वती की कृपा उन पर बनी रहेगी और बुद्धि-विवेक तथा नृत्य संगीत में ज्ञान अर्जित कर सकेंगे।