जमशेदपुर के मानगो स्थित जाकिरनगर कब्रिस्तान में कब्रिस्तान में आने वाले लोगों के लिए इन दिनों कमिटी की ओर से नए भवन का निर्माण किया जा रहा है. रविवार को मदीना मस्जिद के पेश-ए-इमाम अब्दुल मालिक मिस्बाही ने भवन की नीव रखी. आज से भवन निर्माण का काम शुरु कर दिया गया है. जानकारी देते हुए कब्रिस्तान कमिटी के सचिव हाजी नरुल हक ने कहा कि कब्रिस्तान में आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इसी को ध्यान में रखते हुए कब्रिस्तान में नए वजू खाना, नमाजगाह और कब्रिस्तान में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए नया मकान का निर्माण किए जाने का निर्णय लिया गया था. आज उसकी नीव रखी गई है. इसके अलावा एक नया दफ्तर भी बनाया जाएगा. हाजी नरुल हक ने बताया कि भवन निर्माण में कुल 60 लाख रुपये खर्च किए जाने है. इसे शब-ए-बारात तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि शब-ए-बारात में आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.