चांडिल। गुरुवार को बिहार स्पंज आयरन श्रमिक संगठन के बैनर तले बीएसआईएल के जमीन दाता और कामगारों ने नौकरी तथा अपने विभिन्न मांगो को लेकर चांडिल के हुमिद स्थित बीएसआईएल के गेस्ट हाउस के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे। धरना पर बैठे कामगारों एवं जमीदाताओं का कहना है की विगत वर्ष को हुए त्रिपक्षीय वार्ता में जो समझौता हुआ था उस समझौता के अनुसार बिहार स्पंज आयरन कंपनी प्रबंधन अनुपालन नहीं कर रही है। जबकि कंपनी को चालू किए हुए 15 दिन से अधिक समय बीत चुके हैं। परंतु कंपनी प्रबंधन की ओर से उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है। जमीन दाताओं एवं कामगारों ने कहा कि कंपनी प्रबंधन जब तक उन लोगों को नौकरी पर नहीं रखती है तब तक उनका धरना जारी रहेगा। जमीनदाताओं एवं कामगारों के द्वारा धरना को लेकर कंपनी के गेस्ट हाउस के समीप पुलिस प्रशासन की तैनाती की गई थी। इधर, मांगों को लेकर कंपनी प्रबंधन की ओर से द्विपक्षीय वार्ता हंगामेदार रहा माहौल तनावपूर्ण रहा। अंततः वार्ता किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा और धरना जारी रही।