आज दिनांक 2/2/2022 दिन बुधवार को माननीय विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव कुडू प्रखण्ड के पंडरा पंचायत पहुंच कर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं मंत्री के समक्ष विधानसभा क्षेत्र के सैंकड़ों ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखी। साथ ही अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर लिखित आवेदन भी दिया। जिसमें कृषि केसीसी ,पेयजलापूर्ति, जेएसएलपीएस, सड़क, बिजली, आंगनबाड़ी, आवास योजना, कृषि एवं अन्य विभागों के कई गंभीर मामलों को रखा मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनने के बाद मंत्री ने सभी को आवेदनों को सूचीबद्ध कर संबंधित विभाग को अग्रसारित करते हुए पदाधिकारियों को अविलंब समस्याओं के समाधान करने का निर्देश दिया और कहा कि लोगों ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें क्षेत्र की जिम्मेवारी सौंपी है, उसे पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं ,और हर एक जनता तक पहुंच कर विकास कार्य को बढ़ावा देंगे और हरेक व्यक्ति की समस्याओं का समाधान करेंगे। मौके पर सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जयसवाल,हाजी शकील अहमद, सीमा भगत,फहद खान,विशाल डुंगडुंग, सद्दाम हुसैन,साद्रुल अंसारी, सामुल अंसारी, डोमना उरांव,अनिस खान,रविंदर सिंह,जमील अंसारी,इकबाल खान,मजीद पवरिया,साहिल अहमद,जुबैर अंसारी,अमृता भगत उपस्थित थे.