Jamshedpur : गोलमुरी थाना अंतर्गत केबुल टाउन के केबुल क्लब हाउस के पास दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया है. बताया गया कि गोली रोहित पाठक नामक एक व्यक्ति के सिर को छूती हुई निकल गयी. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. रोहित बर्मामाइंस का रहनेवाला है. बताया जाता है कि पुलिस ने इस पूरे मामले में घटना स्थल से खोखा और एक बाइक भी बरामद की है. मामले की जांच के बाद ही पुलिस घटना को लेकर पुख्ता तौर पर कुछ बताने की बात कह रही है. मिली जानकारी के मुताबिक क्लब हाउस में बैठक चल रही थी. तभी अचानक वहां शोर-शराबा और गाली-गलौज की आवाज पास-पड़ोस के लोगों ने सुना. उसके बाद ही फायरिंग की आवाज आई. इस बीच लोगों ने घायल अवस्था में एक व्यक्ति को भी देखा. इस बीच सूचना मिलने पर गोलमुरी पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक घटना स्थल से भीड़ हट चुकी थी. पुलिस ने वहां से बाइक जब्त कर मामले की आगे जांच शुरु कर दी है.