रिपोर्टर-जितेन सार बुंडू
क्षेत्र-तमाड़ बुंडू
तमाड़ विधायक विकास मुंडा ने तमाड़ प्रखंड के एन एच 33 से मारधान मुचिडीह भाया गोंझुडीह तक बनने वाली पक्की सड़क का शिलान्यास किया। राज्य संपोषित योजना के तहत 2.8 किमी लंबी सड़क लगभग 1.5 करोड़ की लागत से 9 महीने में बन कर तैयार हो जाएगी । ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पुरी होने की खुशी में लोगों ने विधायक विकास मुंडा का पारंपरिक रीती रिवाज ढोल नगाड़े के साथ स्वागत करते हुए फुल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया।
वहीं ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष एन एच 33 से डाकोदीरी शमसान घाट तक पीसीसी सड़क की मांग रखे।
विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर कहा कि 6 महीने के अंदर उनकी मांगें अवश्य पुरी करने की कोशिश करेंगे।
उन्होंने कहा कि आज जिस सड़क का वे शिलान्यास कर रहे हैं चुनाव के समय लोगों ने सड़क की समस्या बतायी थी वही चुनाव में किया गया वादा पुरा करने आये हैं। और उनका लक्ष्य है कि आने वाले चुनाव तक हर गांव तक पक्की सड़क बन जाये ताकि लोगों की आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।