चांडिल। केंद्र सरकार द्वारा पारित बजट सत्र में लिए गए निर्णय की आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने सराहना की। हरेलाल महतो ने कहा कि इस बार के बजट में किसानों और मध्यम वर्गीय परिवारों का ध्यान रखा गया है, जिससे कि किसानों और मध्यम वर्गीय परिवारों को लाभ मिलेगा। विदेशों से इंपोर्ट होने वाली मशीनों के सस्ता होने से देश के युवाओं को स्टार्टअप में मदद मिलेगी।
चांडिल बाजार की समस्याओं से हुए अवगत
चांडिल के रुचाप में आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ बैठक किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चांडिल बाजार तथा रुचाप पंचायत में व्याप्त समस्याओं से हरेलाल महतो को अवगत कराया। मुखिया घासीराम मानकी ने साफ सफाई व्यवस्था और कूड़ेदान की व्यवस्था करने की दिशा में पहल करने का आग्रह किया। आजसू नेता हरेलाल महतो ने कहा कि जल्द ही आजसू पार्टी का प्रतिनिधि मंडल चांडिल एसडीओ और पीएचडीई विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराएगा। यदि प्रशासन की ओर से साफ सफाई की व्यवस्था नहीं होती हैं और प्रशासन विफल रही तो निजी स्तर से समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाएगा।ईस मौके पर मुखिया घासीराम मानकी, जितेंद्र सिंह,निर्मल गांगुली,आजसू छात्र संघ के चांडिल प्रखंड अध्यक्ष विजय मोधक,स्सटी मोदक,पीयूश दत्त ,शेकर गांगुली आदि मौजूद थे।