सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थाना पुलिस ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर निवासी समीर छल की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों का नाम पदमालोचन सिंह और पंचानन सिंह बताया जा रहा है. पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल, मृतक का मोबाइल और दोनों अपराधकर्मियों का मोबाइल बरामद किया है. इसकी जानकारी देते हुए सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि बीते 31 जनवरी को मृतक की मां अन्ना देवी का लिखित आवेदन मिला था. इसमें उन्होंने अपने बेटे के अपहरण की आशंका जताई थी. उन्होंने बताया कि मृतक ने नीमडीह के पुरनापानी निवासी पदमलोचन सिंह सरदार को नौकरी लगाने के नाम पर 09 लाख 20 हजार रुपए दिया था. मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि पदमलोचन सिंह सरदार को पूछताछ के लिए गम्हरिया थाना लाया गया. पदमलोचन सिंह से पूछताछ के क्रम में इसने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि पंचानन्द सिंह ने वरूण सिंह के साथ मिलकर समीर छल की हत्या करने की बात को स्वीकार किया.उन्होंने बताया कि 29 जनवरी को पदमलोचन सिंह, पंचानन्द सिंह, वरुण सिंह एवं समीर छल के साथ डांगडुग (बोड़ाम) मेला घुमने दो मोटरसाइकिल से गया था. मेला में समीर को हड़िया और शराब पीला दिया. पंचानन्द मेला से दो चाकू खरीदकर बैग में रख लिया और एक मोटरसाइकिल पर पंचानन्द, वरुण और समीर बैठ गया और दूसरे मोटर साइकिल पर पदमलोचन बैठकर मेला से लौट रहा था. लौटने के क्रम में पूर्व नियोजित प्लान के तहत भादुडीह जंगल में सुनसान स्थान पर मोटर साइकिल रोक दिया और रोड किनारे सुनसान स्थान पर समीर छल का गला दबाने लगा. हल्ला करने पर ये लोग समीर छल को जंगल के अन्दर ले जाकर उसके सर को धर से अलग कर दिया. समीर के जूते एवं चाकू को वहीं जंगल में फेंक दिया. समीर छल के शरीर से सारे कपड़े उतार दिया और समीर छल का कपड़ा, मोजा, पर्स, हेलमेट और चाकू को बैग में रख लिया और मोटर साइकिल से वहां से करीब 6 किमी आगे सतनाला के पास खाई में समीर के कटे सर और हैलमेट को फेक दिया. समीर के सारे कपड़े, कागजात को लेकर मुचीडीह तलाब के पास जला दिया. पुलिस बल द्वारा छापामारी के क्रम में मृतक समीर छल के धड़ कटे हुए सर, घटना में प्रयोग किया गया चाकू एवं मोटर साइकिल को बरामद किया गया. उन्होंने कांड के उदभेदन को लेकर गम्हरिया थाना पुलिस के कार्यों की सराहना की.