देश के आम बजट पेश होने के बाद जहां एक तरफ बड़े व्यपारियों ने इसे अच्छा बजट बताया वहीं छोटे और मध्यम वर्गीय व्यपारियों ने इसे निराशाजनक बजट बताया है, जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने इस बजट को निराशाजनक बजट बताया है।
गौरतलब हो कि जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स में शहर के तमाम माध्यम वर्गीय व्यपारी जुड़े हैं, इनके अनुसार सरकार से आम नागरिकों के पांच लाख के टैक्स स्लैब को दस लाख तक किये जाने की उम्मिफ थी लेकिन इसमें कोई बदलाव नही किया गया, साथ ही छोटे और मध्यम वर्गीय व्यपारियों को जीएसटी स्लैब में छूट और कमी की उम्मीद थी, जो पूर्ण नही हुआ। इस कारण अधिकतर माध्यम वर्गीय व्यपारियों को इस बजट से निराशा मिली है, इन्होंने कहा कि सरकार ने सड़क, परिवहन एवं वंदे भारत रेल के लिए कई नए प्रावधान किए है जो स्वागत योग्य है लेकिन छोटे और मध्यम वर्गीय व्यपारियों एवं आम वेतन भोगी नागरिकों के लिए इस बजट में कुछ भी बेहतर नही है, जिस कारण वे निराश है।