जमशेदपुर के अधिवक्ताओं ने स्टेट बार काउंसिल के आह्वान पर मंगलवार को खुद को न्यायिक कार्यों से अलग रखा. साथ ही कला बिल्ला लगाकर सरकार के प्रति विरोध जताया. इसकी जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लाला अजीत कुमार अम्बष्ठ ने बताया कि राज्य भर में आए दिन वकीलों पर हमले हो रहे हैं. अधिवक्ता सुरक्षा कानून की मांग वर्षो से की जा रही है, मगर सरकार राज्य के वकीलों को सुरक्षा मुहैया कराने में विफल साबित हो रही है. ऐसे में राज्य भर के वकील अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर आंदोलित हैं. यही कारण है कि आज राज्य भर के अधिवक्ता काला बिल्ला लगाकर खुद को न्यायिक कार्यों से अलग रखा है. उन्होंने बताया, कि इस संबंध में एक मांग पत्र जिले के उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी सौंपा जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द राज्य में अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू किया जा सके.