जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत डीबीएमएस स्कूल के पास स्थित श्री आरी बजरंग संघ समिति के हनुमान मंदिर में असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा में तोड़फोड़ की. इसकी जानकारी तब हुई जब देर शाम मंदिर के पंडित भगवान को भोग लगाने पहुंचे. उन्होंने पाया कि भगवान के प्रतिमा को तोड़ दिया गया है. इसकी जानकारी उन्होंने स्थानीय लोगों को दी. सूचना पाकर स्थानीय लोग भी मंदिर में पहुंचे. इधर सूचना पाकर कदमा पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष का माहौल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व में भी मंदिर में प्रतिमा के आंख में लगे चांदी की चोरी कर ली गई थी, इसके अलावा मंदिर की दानपेटी की भी चोरी कर ली गई थी. शिकायत के बाद भी पुलिस ने अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है.