जमशेदपुर के भुइयांडीह स्थित लिट्टी चौक में 407 चालकों ने अपने भाड़े में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर एक दिवसीय हड़ताल किया साथ ही प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की।
इन चालकों के अनुसार वर्षों से क्षेत्र के ईंट गिट्टी एवं बालू सप्लायरों के माल की ढुलाई इनके द्वारा 407 ट्रक में किया जाता है जिसमे प्रति ट्रिप इन्हें 180 रुपये दिया जाता है, जबकि लगातार डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने के कारण इन्हें काफी घाटा हो रहा है, ऐसे में इन्होंने रेट में प्रति ट्रिप 20 रुपये की बढ़ोत्तरी करने की मांग की थी, जो अब तक सप्लायरों के द्वारा नही दिया जा रहा है, ऐसे में शनिवार को इन्होंने तमाम वाहनो को खड़ा कर एक दिवसीय हड़ताल किया साथ ही अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन भी किया।