जमशेदपुर के जादूगोड़ा थाना अंतर्गत कुम्हार का कार्य करने वाले कई ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर जिले के उपायुक्त से मुलाकात की साथ ही समस्या के त्वरित निवारण की मांग की।
इनके अनुसार ये कुम्हार परिवार मिट्टी के समान बनाकर उसे बेचते हैं और उसी से इनका रोजगार चलता है , लगभग 85 परिवार इसी पेशे से जुड़ा है, मिट्टी के बर्तनों एवं सामानों को बनाने के बाद उन्हें आग पर रखकर सुखाया जाता है जिसके लिए सूखे लकड़ी की जरूरत होती है, ऐसे में तमाम ग्रामीण पास के जंगल क्षेत्र से लकड़ी लाकर इस कार्य को पूर्ण करते हैं, लेकिन वर्तमान समय मे जब ये जंगल से लकड़ी लाते है तो इन्हें वन विभाब और पुलिस पदाधिकारी द्वारा लकड़ी ले जाने से रोका जाता है फलस्वरूप इनके बर्तन और समान बनाने का कार्य ठप्प है। मांग पत्र के माध्यम से जिले के उपायुक्त के समक्ष इन्होंने इस समस्या के निदान की मांग की है।