ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह 73 वे गणतंत्र दिवस पर अपने एम टाइप आवास के समीप झण्डातोलन किए। इस दौरान कई कई गणमान्य लोग उपस्थित होकर तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि देश की आजादी में महापुरुषों की बलिदानी को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा और उनके अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प भी लिए। इस मौके पर उपस्थित सीनियर सिटीजन के लोगों को पुष्पगुच्छ और शाॅल देकर सम्मानित भी किए। वही गणतंत्र दिवस के मौके पर छोटे छोटे बच्चो के बीच चॉकलेट, किताब कॉपी का वितरण किया गया। गणतंत्र दिवस के मौके पर सीनियर सिटीजन से लेकर छोटे से लेकर बड़े बच्चों एवं महिलाओं के बीच रस्सी कस्सा, दौड़, बोरा दौड म्यूजिकल चेयर जैसे कई खेलकूद प्रतियोगिता के का आयोजन किया गया। जीतने वाले को कई सारे पुरस्कार देकर पुरस्कृत भी किया गया।