73वें गणतंत्र दिवस पर कॉलोनी के सचिव श्री सुशील कुमार सिंह ने झंडा फहराया एवं कॉलोनी के स्वच्छता सर्वेक्षण में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सफाई कर्मियों प्रशंसा की । साथ ही सफाई कर्मियों के सुपरवाइजर सजल चक्रवर्ती को अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया। जबकि कॉलोनी से चित्रांकन प्रतियोगिता, पोयम रीडिंग एवं स्लोगन के लिए संगीता शर्मा चिराग आनंद अभिराज सिंह अंशुमान मिश्रा सजल कुमारी गौरी शंकर झा एवं श्रेया सिंह को सम्मानित किया गया। झंडा फहराने के बाद उपस्थित कॉलोनी वासियों ने राष्ट्रगान गाया उसके उपरांत कॉलोनी वासियों को मिठाई एवं समोसा का वितरण किया गया।