खरसावां प्रखंड अंतर्गत शिमला पंचायत भवन में गुरुवार को प्रधानमंत्री जैविक खेती के तहत शीतल वाटिका किसान सहायता फाउंडेशन की ओर से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शीतल वाटिका फाउंडेशन के निदेशक मोहम्मद फिरोज खान व जिला कोऑर्डिनेटर दुर्गेश कुमार ने जैविक खेती के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक बताया। संस्था के निदेशक फिरोज खान ने कहा कि हमारे किसान भाइयों को यह नहीं मालूम है कि जितना वह केमिकल और रसायन का अंधाधुंध प्रयोग कर मुनाफा कमाते हैं। उससे भी कई गुना ज्यादा नुकसान देशहित और जनहित का कर रहे हैं। उन्होंने कहां की प्रधानमंत्री का सपना, जहर मुक्त खेती करने का संकल्प लेने की बात कही। साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी जैविक खेती के फायदे से होने वाले लाभ के बारे में भी बताने की बात कही। मौके पर जिला कोऑर्डिनेटर निराकर प्रधान, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मीना कुमारी,अनिमा महतो,पंचायत का मुखिया लक्ष्मी हेम्ब्रम, मिथुन महतो, हरिशंकर मंडल, नारायण महतो, विकास आदि उपस्थित थे।