जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत काशीडीह लाइन नंबर एक में निर्माणाधीन भवन में काम करने के दौरान तीन तल्ले से गिरकर तीन मजदूर घायल हो गए. घायलों मे संजय कुमार लालू और शंभू कुमार शामिल है. आनन फानन में घायलों को तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां से शंभू की स्थिति गंभीर होने पर उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. सभी सरायकेला खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के आदरडीह के रहने वाले है. सभी बिना सेफ्टी के ही निर्माणाधीन भवन में प्लास्टर लगाने का कार्य कर रहे थे. घटना के संबंध में संजय ने बताया कि वे लोग साकची के काशीडीह लाइन नंबर 1 में एक भवन में प्लास्टर का काम कर रहे थे. इसके लिए वो लोग खुद से ठेका लेकर काम कर रहे थे. दीवारों पर प्लास्टल करने के लिए बांस का भाड़ा लगाया हुआ था और उसपर चढ़कर तीसरे तल्ले में काम कर रहे थे. काम करने के दौरान अचानक भाड़ा टूट गया जिससे वे लोग तीन तल्ले से नीचे आ गिरे. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है.