जमशेदपुर के सिद्धगोरा थाना अंतर्गत बागुनहातु निवासी शशिकांत कुमार ने बिष्टुपुर स्थित त्रिभुवन दास ज्वैलरी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इसकी जानकारी देते हुए शशिकांत कुमार ने बताया बीते 16 जनवरी को उनके द्वारा ज्वैलरी से सोने के चेन की 17600 में खरीदारी की गई थी। नगद14 हजार था, ऑनलाइन पेमेंट के लिए 3600 रुपए का भुगतान किया गया। मगर अकाउंटेंट द्वारा यह कहा गया भुगतान नहीं मिला है। दुबारा पुनः गूगल पे के माध्यम से 3600 का भुगतान लिया गया। मगर पुनः पैसे भी नहीं मिलने की बात कही गई। उधर बात नहीं बनने पर बैंक ट्रांजेक्शन में का डिटेल निकाल कर दिया गया। डिटेल में साफ दिख रहा है उक्त ज्वैलर्स के खाते में भुगतान गया है। दुकानदार के द्वारा नहीं मानने पर इस संबंध में साईबर थाने में 19 जनवरी को शिकायत दर्ज कराने के बाद भी किसी तरह की कोई कार्रवाई अबतक नहीं हुई। अंत में थक हार कर मंगलवार को पीड़ित परिवार सिटी एसपी से मुलाकात कल इंसाफ की गुहार लगाई।
