भोजपुरी हमार माई ह और ई पर उंगली उठे बर्दास्त ना होइ – श्रीनिवास तिवारी

Spread the love



आज दिनांक 24 जनवरी 2022 दिन सोमवार को विश्व भोजपुरी विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भोजपुरी हमार माई हई और ई पर उँगली उठी ई बर्दास्त ना होइ,जिन्होंने वृहद झारखण्ड के सपने देखे थे वो तो मिला क्यों नही .? राज्य निर्माण के 20 वर्ष हो गये इन वर्षो में उड़ीसा बंगाल से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में आंदोलन कर अपने हिस्से क्यों नही ले लेते..? लेकिन बिहार प्रदेश ने बड़ा दिल दिखाया है और आपसी भाई चारे के साथ इस क्षेत्र के सर्वागींण विकास के लिये झारखण्ड राज्य का निर्माण किया गया था लेकिन दुर्भाग्य है 21 वर्ष के शासन का जो अबतक स्थानीय नीति,नियोजन नीति नही बन पाई है और राज्य के विकासपथ को आगे बढाने का प्रयास होता है तो वैसे लोग विरोध शुरू कर देते है और बार बार भोजपुरी मगही पर सीधे प्रहार करने लगते है ऐसे लोग इस राज्य के बढ़ते विकास के पहिये को रोक पुनः राज्य को अंधेरे में धकेलने का काम करते है तिवारी ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि भोजपुरी इस राज्य के क्षेत्रीय भाषा मे शामिल था है और रहेगा और इसके खिलाफ कोई भी बोलेगा तो भोजपुरी भाषा भाषी लोग चुप नही बैठेंगे,साथ ही 5 फरवरी से भोजपुरी समाज उग्र आंदोलन करने की रणनीति बनाएंगे ..!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *