चांडिल। चांडिल प्रखंड क्षेत्र के चाकुलिया निवासी इंद्रजीत महतो उर्फ बापी महतो का विगत दिनों कंपनी में कार्य के दौरान दुर्घटना हुई थी और अस्पताल में इलाज के क्रम में उनका देहांत हो गया था। वही सोमवार को उनके श्राद्ध कर्म में विधायक सविता महतो शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित किए एवं परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान विधायक ने श्राद्ध कर्म के लिए निजी स्तर से भी आर्थिक सहयोग किया। मालूम हो कि इंद्रजीत महतो उर्फ बापी महतो के निधन के बाद विधायक सविता महतो ने पहल कर कंपनी प्रबंधक से परिजनों को 6 लाख रुपया मुआवजा दिलाया था। मौके पर चांडिल के जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश लायेक, झामुमो के केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, साधु चरण महतो, ग्राम प्रधान मदन मुर्मू, उदय शंकर सिंह, सष्टी महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।