चांडिल। चांडिल के जिला परिषद सदस्य सहा झामुमो नेता ओमप्रकाश लायक ने रुचाप पंचायत के गांगुडिह पुनर्वास कॉलोनी में ग्रामीणों के साथ श्रमदान कर नई सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। मौके पर गांगुडिह के ग्राम प्रधान बोनू सिंह सरदार, समाजसेवी श्यामल मार्डी, रुचाप पंचायत के उप मुखिया अशोक दास, बिल्टू राय सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।