अक्सर देखा गया है जब कोई व्यक्ति समाज के लिए अच्छा काम करता है जब उसका नाम बड़ा होता है तब उससे लोग जलने भी लगते हैं उसके दुश्मन भी हो जाते हैं क्योंकि गलत काम करने वालों को तो कोई कुछ नहीं कहता लेकिन अच्छे काम करने वालों को लोग जीने नहीं देते कुछ ऐसा ही हो रहा है जनता सेवा समिति के संरक्षक मनोज मांझी जी के साथ उनके पोस्टर बैनर को बार-बार ऐसे असामाजिक तत्वों के द्वारा फाड़ दिया जा रहा है नुकसान कर दिया जा रहा है ताकि मांझी जी अच्छा काम ना कर सके वह जनता के बीच ना पहुंच सके और जनता उनके पोस्टर बैनर देखकर उसका लाभ ना उठा सके आज फिर से मांझी जी की एग्रीको गोल चक्कर के पास लगी बैनर को किसी ने फाड़ दिया मांझी जी ने थाना में शिकायत कर इसकी जांच कराने की मांग की है ताकि इन असामाजिक तत्वों को दंड दिया जा सके.