आज राधा कृष्णा सेवा संस्था एवं भारतीय मानव अधिकार एसोसिएशन प्रदेश टीम की ओर से स्वर्गीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125 वे जन्मदिन पर माला अर्पण करके उनका श्रद्धांजलि दिया गया और उनका देश के प्रति स्वाधीनता के बलिदान को याद किया गया। इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए प्रदेश के चीफ प्रांतिक कुमार दास, प्रदेश के डेप्युटी सेक्रेटरी राजेंद्र नाथ चटर्जी, कपूर दास और प्रतिम दास और अन्य मेंबर शामिल थे। इनका योगदान सराहनीय था।
