जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत परसुडीह विद्यासागर पल्ली भवन पर पहुंचे जुगसलाई विधानसभा के विधायक माननीय मंगल कालिंदी जहां सुभाष चंद्र बोस की 125 जन्म जयंती पर विद्यासागर पल्ली मे नए क्लब भवन का अपने विधायक निधि फंड के द्वारा शिलान्यास किया जहां शिलान्यास के बाद स्थानीय युवाओं में खुशी की लहर दौड़ते हुए विधायक मंगल कालिंदी का आभार प्रकट किया वही विधायक मंगल कालिंदी ने कहां की नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देश मे आजादी दिलाई है निश्चित रूप से पूरे देश सुभाष चंद्र बोस की यादें भुला नहीं पाएंगे जहां उनका नारा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा वही पल्ली सागर के स्थानीय लोगों ने विधायक मंगल कालिंदी से आग्रह किया जहां आज सुभाष चंद्र बोस के जन्म जयंती के अवसर पर नए युवा पीढ़ी के लोगों को जहां विद्यासागर पल्ली पर क्लब भवन नहीं होने के कारण कई तरह के संस्कृति प्रोग्राम के दिक्कतें हो रही थी वही जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी अपने विधायक फंड से क्लब भवन का शिलान्यास कर लोगों को दिया राहत.
इसकी सारी जानकारी जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी एवं विधायक प्रतिनिधि मिथुन चक्रवर्ती ने दिया।
मुख्य रूप से मौजूद तरुण पाल, दिवाकर मंडल, ततल मजूमदार, शुभा आचार्य जी, तरुण हाजरा, गोरा मंडल, राजेंद्र चौबे समेत कई सारे पार्टी के कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग रहे मौजूद।