लोहरदगा जिले के कुडू थाना में मीडिया को संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लोहरदगा द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल चोर गिरोह के उद्भेदन एवं संदिग्ध अपराध कर्मी की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बीएन सिंह लोहरदगा के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर 21/01/2022 से अब तक लोहरदगा जिला,गुमला जिला, के विभिन्न थानों में छापेमारी कर कुल 21 मोटरसाइकिल विभिन्न कंपनियों के एवं आठ संदिग्ध अपराधकर्मी की गिरफ्तारी की गई है जिसमें सभी अपराधी लोहरदगा जिले के विभिन्न प्रखंडों के निवासी है उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा लोहरदगा, रांची, गुमला, लातेहार जिले के विभिन्न थानों से मोटरसाइकिल चोरी की गई थी इस संबंध में कुडू थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपने स्वीकृत बयान में और मोटरसाइकिल चोरी एवं और भी साथियों का नाम बताया है जिसके विरुद्ध छापेमारी की जा रही है जल्द ही सभी लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।