
जमशेदपुर : जमशेदपुर शहर में पहली बार किन्नर अखाड़ा द्वारा भव्य धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह ऐतिहासिक आयोजन बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में हुआ, जिसमें किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।
कार्यक्रम से पूर्व महामंडलेश्वर डॉ. त्रिपाठी ने देश और राज्य में सुख-शांति की कामना करते हुए राम मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद एक भव्य जुलूस निकाला गया, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ सभागार तक पहुंचा।
सम्मेलन में किन्नर समाज के सदस्यों के साथ-साथ शहर के अनेक प्रबुद्धजन और श्रद्धालु उपस्थित रहे। मंच से संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने कहा कि इस धर्म सम्मेलन का उद्देश्य समाज में लिंग के आधार पर भेदभाव को समाप्त करना और सनातन धर्म के मूल भाव को युवाओं तक पहुंचाना है।
उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि देश और राज्य में खुशहाली बनी रहे, हर व्यक्ति को समान सम्मान मिले और सनातन संस्कृति की जड़ें और मजबूत हों।
महामंडलेश्वर डॉ. त्रिपाठी ने यह भी इच्छा व्यक्त की कि जमशेदपुर में अर्धनारीश्वर एवं माँ भगवती का भव्य मंदिर तथा किन्नर आश्रम का निर्माण हो, ताकि समाज में समानता, अध्यात्म और प्रेम का संदेश प्रसारित किया जा सके।
