
जमशेदपुर 24 अक्टूबर बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सह जिला भाजपा मुख्यालय प्रभारी सुबोध झा के अध्यक्षता में प्राकृतिक के लोक आस्था के महा सूर्य षष्ठी व्रत छठ पर्व को लेकर बैठक की गई, सुबोध झा ने कहा 39 वर्षों से छठ पर्व पर समिति की ओर सेवा स्वरूप छठघाट की साफ सफाई, सड़कों की साफ सफाई, बागबेड़ा कॉलोनी में बनाए गए 8 छठ घाटो में टाटा स्टील अर्बन सर्विसेस, जुस्को एवं तारापुर के टैंकरों से घाट में पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराना निशुल्क चिकित्सा व्यवस्था, जिला प्रशासन से छठ घाट पर गोताखोर एवं डेंजर जोन को बैर्केटिंग कर व्रत धारीयो को सुरक्षा प्रदान करने की मांग कर सेवा प्रदान की जाती है, उपायुक्त महोदय ने कहा छठ पूजा से पहले घाट एवं स्टेशन से बड़ौदा घाट जाने वाले मुख्य सड़क पर पड़े कचरे के अंबार की साफ सफाई 24 से शुभारंभ हो जाएगी और जिस प्रकार से दुर्गा पूजा के पहले साफ सफाई की गई थी उसी प्रकार से ठीक छठ पर्व से पहले जुस्को या नगर पालिका से करवा दी जाएगी प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूर्य षष्ठी व्रत छठ पर्व पर जो व्रत धारी छठ पूजा करना चाहते हैं और असमर्थ है वैसे सैकड़ो व्रतधारियों के बीच निःशुल्क सूप, नारियल, गागल, सेब, केला, गान्ना एवं पूजा सामग्री का वितरण 25 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे से बागबेड़ा महानगर विकास समिति के प्रबुद्ध समाजसेवी कार्तिक झा,सौरभ कुमार, मिट्ठू कुमार, गौरव कुमार, यश अग्रहरि, के सहयोग से कैलाश धाम मंदिर प्रांगण बागबेड़ा कोलोनी रोड नंबर 1 शीतला माता मंदिर पर की जाएगी,
यह कार्यक्रम 25 अक्टूबर ( शनिवार) सुबह 11:00 बजे, की जाएगी समिति के सदस्य टोकन लेकर बस्ती के निर्धन परिवार जो छठ पर्व करना चाहते हैं उनको टोकन उपलब्ध करा रहे हैं,

