जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सफाईमित्रों द्वारा विगत 2 दिनों से नेताजी सुभाष चंद्र बोस मैदान स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के आसपास सफाई कर रंग रोगन का कार्य किया गया। 23 जनवरी को उनकी जयंती पर पराक्रम दिवस मनाया जाता है इस को ध्यान में रखते हुए विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार के आदेश पर स्वच्छता निरीक्षक शांतनु घोष ने सफाई मित्रों की टीम लगाकर साफ सफाई सुनिश्चित की। विशेष पदाधिकारी ने बताया की लोगों को प्राक्रम दिवस मनाने में दिक्कत ना हो इसकी पूरी कोशिश की जा रही है तथा लोगों से यह भी अपील किया जा रहा है कि वह कोरोना गाइडलाइन का पालन करेंगे।