जमशेदपुर के कदमा क्षेत्र में बन रहे मल्टी पर्पज मॉल के संवेदक के द्वारा स्थानीय सप्लायरों का पेमेंट बकाया रखा गया है, कांग्रेस नेताओं ने मॉल के समक्ष सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए यहां तालाबंदी करते हुए प्रदर्शन किया ।
गौरतलब हो कि वर्ष 2018 में क्षेत्र के तत्कालीन विधायक सरयू राय के अनुसंशा के बाद यहां निर्माण कार्य शुरू हुआ था, जिसमें सरकारी मद से तैयार किया जा रहा है, कार्य के शुरुवात से ही गोपाल ओझा नामक सप्लायर ने यहां इंट गिट्टी बालू जैसे सामानों की सप्लाई की, लेकिन आज तक इनका भुगतान नही किया गया, लगभग आठ लाख रुपये उधम सिंह नामक संवेदक के द्वारा नही दिया गया है और अब बिल्डिंग का कार्य अंतिम चरण पर है , कांग्रेस नेताओं के समर्थन के साथ सप्लायर गोपाल ओझा ने यहां शुक्रवार को मॉल के गेट पर तालाबंदी करते हुए प्रदर्शन किया और 24 घंटो का अल्टीमेटम देते हुए आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी संवेदक को दी.