इस साल भी कोविड प्रोटोकॉल के तहत गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा. जमशेदपुर के ऐतिहासिक गोपाल मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. इस बार भी मात्र पांच प्लाटून को परेड में हिस्सा लेने की अनुमति दी गई है. शुक्रवार को परेड रिहल्सल से पूर्व सभी का कोविड जांच किया गया. 24 जनवरी को फाइनल रिहर्सल होगा और 25 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा. इसकी जानकारी देते हुए रिहर्सल टीम के प्रभारी फणीन्द्र राम ने बताया कि इस बार एक प्लाटून जैप- 6, जिला महिला और पुरुष पुलिस से एक एक प्लाटून और एक सहायक पुलिस प्लाटून परेड में हिस्सा ले रही है.