जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत रामदीन बागान सामुदायिक विकास भवन से बीती रात चोरों ने डेढ़ लाख कीमत के टेंट हाउस के सामानों की चोरी कर ली , टेंट हाउस के संचालक ने इसकी लिखित शिकायत टेल्को थाने में दर्ज करवाई है.
टेंट हाउस के संचालक बताते हैं कि विगत 10 वर्षों से वे टेंट हाउस का संचालन करते हैं और बीती रात उन्होंने सामुदायिक विकास भवन में 30 टेबल रखा था जिसका कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है , देर रात चोरों ने यहां से सभी टेबलों की चोरी कर ली , टेंट हाउस के संचालक को सुबह होने पर इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करवाई है , फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।