रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
महावीर मंदिर बुंडू स्थित डॉ मदन प्रसाद गली में मंगलवार को पैथकाइंड लैब का उद्घाटन बुंडू नगर अध्यक्ष राजेश उरांव ने किया। श्री उरांव ने कहा कि मैनकाइंड फार्मा द्वारा संचालित पैथकाइंड जांच केन्द्र के बुंडू में खुल जाने से ग्रमीणों को ब्लड आदि जांच कराने में सुविधा होगी। जांच केन्द्र के संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने बताया लैब में घर जाकर सैंपल लेने की भी सुविधा है।